पीएम मोदी एक न अहल व असफल शासक ,वह जिम्मेदारी से ज्यादा विज्ञापन पर भरोसा करते हैं। प्रियंका गाँधी

प्रियंका वाड्रा ने शनिवार को अपने अभियान ‘ जिम्मेदार कौन है’ के तहत यहां जारी एक बयान में पीएम मोदी को एक न अहल प्रधानमंत्री और एक असफल शासक करार दिया और कहा कि वह जिम्मेदारी से ज्यादा विज्ञापन पर निर्भर हैं।

नई दिल्ली (मिल्लत टाइम्स ) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा है कि सरकार उन्हें एक विज्ञापन प्रणाली और कोरोना महामारी के दौरान उनकी जो भूमिका रही है इससे देश की छवि खराब हुई है।

प्रियंका वाड्रा ने शनिवार को अपने अभियान ‘ जिम्मेदार कौन है’ के तहत यहां जारी एक बयान में पीएम मोदी को एक न अहल प्रधानमंत्री और एक असफल शासक करार दिया और कहा कि वह जिम्मेदारी से ज्यादा विज्ञापन पर निर्भर हैं।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कायरों की तरह व्यवहार करते हैं और उन्होंने देश की छवि खराब की है. उनके लिए राजनीति महत्वपूर्ण है, देश के नागरिक नहीं। प्रधानमंत्री के लिए सच्चाई का कोई मतलब नहीं है और इसका कारण यह है कि वह प्रचार में अधिक विश्वास करते हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा कि पूरी दुनिया उनकी शासन करने की क्षमता को पहचानती है। उन्होंने देश की जनता को जो हरे-भरे बगीचे दिखाए थे ,उसकी कलई खुल गई है और अब यह सही समय है कि पीएम मोदी से पूछा जाए कि देश की बदहाली के लिए कौन जिम्मेदार है.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को महामारी के खिलाफ बहादुरी से लड़ना चाहिए था लेकिन उन्होंने कोरोना से लड़ने की किसी भी सलाह को नहीं माना और अहंकार के कारण विशेषज्ञों की राय को भी नजरअंदाज कर दिया जिसकी कीमत देश को महंगी पड़ी है.

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com