कोरोना संकट में पेट्रोल-डीजल पर टैक्स लगाकर सरकार ने कमाए 2.5 लाख करोड़ रुपये: प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने कहा कि पिछले साल 6 जून से इस साल 6 जून तक, सरकार ने पेट्रोल की कीमत में 24 रुपये और डीजल की कीमत में 16 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि करके 2.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक का लाभ कमाया है।

नई दिल्ली:(मिल्लत टाइम्स ) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ाने के लिए सरकार की खिंचाई करते हुए कहा कि सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ाकर एक साल में 2.5 लाख करोड़ रुपये कमाए हैं।
प्रियंका गांधी ने कहा कि पिछले साल 6 जून से इस साल 6 जून तक, सरकार ने पेट्रोल की कीमत में 24 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 16 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि करके 2.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक का लाभ कमाया है।
कांग्रेस महासचिव ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, ”जब देश संकट में था, लोग आर्थिक संकट का सामना कर रहे थे, तब सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर टैक्स लगाकर 2.5 लाख करोड़ रुपये कमाए.इससे आम जनता को क्या मिला ?

एक साल में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी की तुलना करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, ‘6 जून, 2020 को पेट्रोल की कीमत 71 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 69 रुपये थी। 6 जून, 2021 को पेट्रोल की कीमत 95 रुपये और डीजल की कीमत 85 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com