कांग्रेस नेता राहुल गांधी 12-13 फरवरी को राजस्थान में किसान सम्मेलनों को सम्बोधित करेंगे।

राजस्थान मे जगह जगह सचिन पायलट किसान आंदोलनों मे जाकर जनता मे अपनी पकड़ मजबूत करने मे लगे है।तो वही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस हाईकमान पर पकड़ मजबूत करने मे लगे हैं।

केंद्र सरकार द्वारा बनाये गये कृषि सम्बन्धित तीन कानूनो को काले कानून बताते हुये उन्हें रद्द करने की मांग को लेकर भारत भर मे चल रहे किसान आंदोलन पिछले 75 दिन से दिल्ली की सीमाओं पर उक्त मांग को लेकर डेरा डाल कर बैठे किसानों द्वारा मुद्दे को भारत भर के साथ साथ विश्व स्तर पर लेजाते हुये राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट समर्थक राज्य भर मे किसान महापंचायत आयोजित कर रहे हैं । जिनमे सचिन पायलट को सूनने लाखो लोगो के आने व महापंचायतो की सफलता के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समर्थक काफी चिंतित होते नजर आ रहे। किसान महापंचायतों से मुख्यमंत्री गहलोत समर्थक मंत्री व विधायको द्वारा पूरी दूरी बनाये रखने के बावजूद पायलट के साथ उनके समर्थक विधायक व कांग्रेस नेता भी उक्त किसान महापंचायतों मे पायलट के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जा रहे है।
अच्छे वक्ता व जनता पर सीधी पकड़ ना होने के कारण अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री पद पर काबिज होने के बावजूद भी उनकी सभाओ मे सचिन पायलट की सभाओ के मुकाबले मे ठीक ठाक भीड़ भी नही जुट पाने के चलते गहलोत राजस्थान मे घूम घूम कर सभाएं करने से कतराते रहे हैं । जबकि पिछले साल के मध्य गहलोत व पायलट मे वर्चस्व को लेकर छिड़ी जंग के बाद गहलोत ने पायलट को प्रदेश अध्यक्ष पद व उन सहित उनके समर्थक मंत्रियों को मंत्रीमंडल से तो बाहर करवा कर अपना पावं ऊंचा रख लिया थ। लेकिन पायलट ने उसके बाद जब राज्य भर मे किसी ना किसी रुप में घूम कर जनता के मध्य जाना जारी रखा तो आज उसकी जनता पर पकड़ काफी मजबूत होना साफ नजर आने लगा है। उधर गहलोत पर खास नजर रखने वाले कांग्रेस नेता अहमद पटेल के निधन के बाद पहले जो दस जनपथ पर ही उनकी मजबूत पकड़ थी वो अब उससे बढकर पूरी कांग्रेस हाईकमान पर पकड़ मजबूत होती जा रही है।
पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के राज्य भर मे लगातार सभाऐ करने के मध्य उनके समर्थक दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा द्वारा 5-फरवरी को दौसा मे आयोजित किसान महापंचायत की सफलता व उसमे लाखो की भीड़ जमा होकर सचिन पायलट को सुनने के बाद मुख्यमंत्री गहलोत व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा समर्थकों मे खासी हलचल पैदा हो गयी है। राजनीति के जानकार बताते है कि मुख्यमंत्री ने आनन फानन में प्रभारी महामंत्री अजय माकन कांग्रेस नेता राहुल गांधी को राजस्थान आने को आमंत्रित कर डाला। राहुल गांधी द्वारा राजस्थान आने का निमंत्रण स्वीकार करने के बाद 12-13 फरवरी को उनका राजस्थान में दो दिवसीय कार्यक्रम फाइनल किया गया है।
राहुल गांधी के राजस्थान में कार्यक्रम के अनुसार अभी तक जो तय हुवा है उसके मुताबिक़ 12-फरवरी को पंजाब के लगते जिले के पदमपुर मे दो अलग अलग जगह आयोजित होने वाले किसान सम्मेलन को सम्बोधित करेगे। अगले दिन 13- फरवरी को नागौर जिले के परबतसर व मकराना मे आयोजित होने वाले किसान सम्मेलन को सम्बोधित करने के अलावा लोकदेवता तेजाजी महराज के दर्शन करेगे। इसके अतिरिक्त 13-फरवरी को ही नागौर जिले के अलावा अजमेर जिले के सूरसरा किशनगढ़ मे किसान सम्मेलन को सम्बोधित व रूपनगढ़ मे ट्रेक्टर रैली करेंगे।

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com