राज्यसभा में जब रोने लगे गुलाम नबी आज़ाद, बोले- ‘हमें फख़्र है कि हम हिंदुस्तानी मुसलमान हैं’

नई दिल्ली: राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आज़ाद का कार्यकाल अब जल्द ही खत्म हो जाये गा. इस मौके पर संसद के बजट सत्र के दौरान सदन में काफी भावुक माहौल रहा, विशेषतौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में 2006 में श्रीनगर में हुए आतंकी हमले के दौरान की घटनाओं को याद किया और गुलाम नबी आज़ाद के साथ अपनी दोस्ती को लेकर भावुक हो गए. उस घटना को लेकर कांग्रेस नेता नबी आज़ाद ने भी अपनी यादों को ताज़ा किया और भावुक नजर आए.

उन्होंने कहा कि हमें इस बात का फख्र है कि वो हिंदुस्तानी मुसलमान हैं. कांग्रेस नेता ने कहा, ‘मैं उन खुशकिस्मत लोगों में हूं जो पाकिस्तान कभी नहीं गए जब मैं पाकिस्तान के बारे में पढ़ता हूं, वहां के जो आज हालात हैं.तब मुझे फक्र महसूस होता है कि हम हिंदुस्तानी मुसलमान हैं. आज दुनियां में अगर किसी मुसलमान को गर्व होना चाहिए तो वह हिंदुस्तान के मुसलमान को गर्व होना चाहिए.’

गुलाम नबी आजाद ने राज्यसभा में पीएम के संबोधन में अपने लिए की गई टिप्पणियों पर कहा कि ‘प्रधानमंत्री ने जिस तरह भावुक होकर मेरे बारे में कुछ शब्द कहे मैं सोच में पड़ गया कि क्या कहूं.’ पीएम ने 2006 के श्रीनगर आतंकी हमले के दौरान उनके साथ काम करने के अनुभवों को याद किया था और इस दौरान वो भावुक हो गए थे.

आप को बता दें कि 2006 में श्रीनगर में हुए आतंकी हमले में गुजरात के कई पर्यटक मारे गए थे, उस समय की घटनाओं को याद करते हुए नबी आज़ाद ने बताया कि ‘हमले के बाद जब मैं एयरपोर्ट पहुंचा तो उस समय छोटे-छोटे बच्चे वहां थे , जिन्होंने अपने माँ-बाप को खोया था, वो मेरी टांगों से लिपट कर रोने लगे. मैं भी रोया. मैं कैसे उनकी लाशों को विदा करने गया था जो कश्मीर घूमने आए थे.’

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com