नई दिल्ली: (मिल्लत टाइम्स ) केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के बीच अकाली दल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इन कानूनों को रद्द करने का आग्रह किया है. शिरोमणि अकाली दल के नेता और पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को देश की आवाज सुननी चाहिए और कृषि कानूनों को रद्द करना चाहिए.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अकाली नेता सुखबीर सिंह बादल ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री मोदी जी को कहना चाहूंगा कि देश की आवाज़, देश के किसानों की बात सुननी चाहिए और जल्दी ही ये 3 कानूनों को रद्द करना चाहिए.”
मैं प्रधानमंत्री मोदी जी को कहना चाहूंगा कि देश की आवाज़, देश के किसानों की बात सुननी चाहिए और जल्दी ही ये 3 कानूनों को रद्द करना चाहिए: सुखबीर सिंह बादल, SAD #FarmLaws pic.twitter.com/a6iYj2vgSa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 6, 2021
वहीं, अकाली दल की नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा, “पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह जी को चाहिए वो दिल्ली जाकर बेकसूर नौजवानों को बाहर निकालें और उनके खिलाफ हुए केसों को बंद करें, जिससे 200-300 नौजवानों की ज़िंदगी खराब ना हो. 26 जनवरी से उन नौजवानों को बंद करके रखा गया है, लाल किले के थाने पर भी एक एफआईआर हुई है?
आप को मालूम होना चाहिए कि एनडीए (NDA) में बीजेपी की पुरानी सहयोगी रही शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने कृषि कानूनों को लेकर गठबंधन से नाता तोड़ लिया था. साथ ही केंद्रीय मंत्री रहीं हरसिमरत कौर बादल ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.