उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसान आंदोलन का दमन निंदनीय – एनसीएचआरओ

पटना: मानवाधिकार संगठन नेशनल कंफेडरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशनस(NCHRO) ने उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा किसान आंदोलन पर दमनात्मक कार्यवाही करने की निंदा की है। संगठन की प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि संगठन किसानो की मांगों के साथ एकजुटता दिखाते हुए आंदोलन में भाग लेगा।
इस समय पूरे देश में किसान आंदोलन चल रहा है जिसमें मध्यप्रदेश के किसान मजदूर भी बढ़ चढ़ कर भाग ले रहें हैं परंतु उत्तरप्रदेश सरकार किसानों का दमन कर रही है और उन्हें उक्त आंदोलन में भाग लेने से रोक रही है। इसके लिए किसान नेताओं को नोटिस दिए जा रहे हैं, उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है और नजरबंद किया जा रहा है। पुलिस सड़कों पर बैरिकेड लगा कर ट्रैकटरों को रोक रही है और उन्हें पेट्रोल पंपों से डीजल मिलना बंद करवा दिया गया है। यह उल्लेखनीय है कि जब सरकार ने दिल्ली में ट्रैकटर रैली निकालने की विधिवत अनुमति दे दी है तो फिर उत्तर प्रदेश में किसानों को रैली में शामिल होने या स्थानीय स्तर पर रैली निकालने से क्यों रोक जा रहा है। उन्होंने कहा कि संगठन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसान आंदोलन का दमन करने की निंदा करता है।

संजय कुमार
प्रदेश अध्यक्ष

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com