मुज़फ्फर इस्लाम…..घोसी,मऊ। घोसी शिक्षा क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय मानिकपुर असना में बुधवार को स्मार्ट क्लास का शुभारंभ मुख्य अतिथि जवाहर नवोदय विद्यालय मऊ के प्रधानाचार्य मकबूल आलम ने किया।विद्यालय में आकर्षक भौतिक परिवेश एवं आवश्यक संसाधन की उपलब्धता पर जोर देते हुए मुख्य अतिथि मकबूल आलम ने कहा कि वर्तमान परिवेश में सूचना एवं संचार तकनीकी हमारे जीवन के अभिन्न अंग हो चुके है।हमें उसे सार्थक दिशा में प्रयोग करते हुए हम शिक्षण व्यवस्था को और प्रभावी,रोचक एवं आसान बना सकते है।कोविड 19 में सूचना एवं संचार ही बेहतर विकल्प के रूप में सामने आया। कार्यक्रम में आये सभी का स्वागत प्रधानाध्यापक अमीरुद्दीन अंसारी ने किया। अध्यक्षता निर्वतमान प्रधान रेयाज अहमद एवं संचालन भूपेंद्र दीक्षित ने किया। इस अवसर पर पी सी राम, सियाराम यादव,परशुराम, इशरती देवी,सुमन यादव,रामभवन,अमित यादव,प्रतिभा पांडे,अनन्त वैभव सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।