26 जनवरी की ट्रैक्टर रैली की तैयारी हरियाणा में में महिलाएं थामी स्टीयरिंग।

नई दिल्ली ….  किसानों ने अब अपने आंदोलन को आगे बढ़ाने का फैसला किया है क्योंकि कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों और सरकार के बीच कई दौर की बातचीत के बाद भी कोई हल नहीं निकल पाया है। किसानों ने 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में ट्रैक्टर रैली की घोषणा की है। ट्रैक्टर रैली के लिए हरियाणा के जींद में महिलाओं को ट्रैक्टर चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
किसानों और पुलिस के बीच एक बार फिर झड़प देखने को मिल सकती है क्योंकि किसान अपनी मांगे मनवाने के लिए एक बार फिर ट्रेक्टर रैली निकालने का फैसला किया है।

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com