’काज़ियान ए शहर ने मानवता की सेवा करना सिखाया’

कानपुर:- “जमीयत अहल-ए-सुन्नत खिदमत ट्रस्ट” के पदाधिकारियों ने कानपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों और अस्पतालों में गरीबों और जरूरतमंदों को कंबल वितरित कर के जमीअत उलमा उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष व क़ाज़ी ए शहर मरहूम मौलाना मुहम्मद मतीनुल हक़ उसामा क़ासमी रह0 और पूर्व काज़ी ए शहर मरहूम मौलाना आलम रजा खां नूरी को याद किया।
इस अवसर पर “जमीयत अहल-ए-सुन्नत खिदमत ट्रस्ट “के सचिव अब्दुर्रहमान ने कहा कि हमारे दोनों ही काजियाने शहर ने कानपुर के लोगों में मानवतावादी सेवा की भावना जागृत की।
उन्होंने कहा कि हमने अपने इन बुजुर्गाें के साथ रहकर ही लोगों की सेवा करना सीखा है। अब दोनों ही बड़ी शख्सियतें हमारे बीच में नहीं हैं, उनके दुनिया से जाने के बाद हम पर फर्ज़ है की हम भी उनकी तरह धर्म और जाति के भेद के बिना इंसानियत की बुनियाद पर मानवता की सेवा करें। उन्होंने बताया कि जमीयत अहल ए सुन्नत के समस्त सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने निर्णय लिया है कि वह मौलाना मुहम्मद मतीनुल हक़ उसामा क़ासमी और मौलाना आलम रज़ा खां नूरी के द्वारा छोड़े गये कामों विशेषकर इंसानियत की खिदमत करते हुए मुहब्बत के पैग़ाम का आगे बढ़ाने का काम करेंगे।
जमीयत अहल ए सुन्नत खिदमत ट्रस्ट के सदस्य आमिर अज़ीज़ ने कानपुर के लोगों से अपील की कि वे अपने आसपास के जरूरतमंदों की देखभाल करें। कंबल वितरण के दौरान हाफिज सुफियान, हाफिज मोमिन, हनजला जावेद, मुखतार अंसारी, फरहान आलम, मोहसिन अंसारी, ताहा अंसारी, मुहम्मद इमरान, शफ्फान तालिब आदि साथी मौजूद रहे।

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com