मेरठ,नोएडा, हापुड़, टोल प्लाजा पर किसानों ने किया कब्जा, जबरदस्ती कराया फ्री, पुलिस बल की हुयी तैनाती

नई दिल्ली (असरार अहमद )………….तीनों नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े किसानों ने सिर्फ सरकार का संशोधन प्रस्ताव ही नहीं ठुकराया है बल्कि आज से अपना आंदोलन और भी तेज कर दिया है. शनिवार को सभी टोल फ्री करने के किसान संगठनों के बात का असर दिल्ली से लगे यूपी के गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद और मेरठ व हापुड़ में जबरदस्त देखने को मिला. गौतम बुद्ध नगर के सभी टोल प्लाजा पर किसानों ने सुबह सुबह ही कब्जा कर लिया और उसे जबरन फ्री करवा दिया. इसे देखते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया, जैसे ही इस खबर की जानकारी प्रशासन को हुयी वहां भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी .

किसान संगठनों के कहने पर जिला हापुड़ के तीनों टोल प्लाजा पर भी किसान नेताओं ने आज कब्जा कर लिया और उसे जबरदस्ती फ्री करा दिया. टोल प्लाजा पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. किसान नेता तीनों कानून को वापस लेने की मांग पर वहां हंगामा कर रहे हैं.और कहा की जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाती हम जाने वाले नहीं हैं .

दादरी के लोहाली गांव एनएच-91 के टोल प्लाजा पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने कब्जा कर लिया और टपल प्लाजा फ्री कर दिया जिसके बड़े बड़े अधिकारी पहुँच कर किसानो को समझाते रहे लेकिन किसानो का कहना था की हमारी मांगे जब तक पूरी नहीं की जाती तब तक हम यहाँ से जाने वाले नहीं है .

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com