पोस्टल बैलट की गिनती दोबारा हो,तेजस्वी यादव

नई दिल्ली (असरार अहमद )……..बिहार चुनाव नतीजों के बाद पहली बार मीडिया से बोलते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग से उन बैलट वोटों को दोबारा गिनने की मांग की जहां पर इन्हें आखिर में गिना गया है .
पार्टी की हार के बाद भी तेजस्वी यादव काफी जोशीले अंदाज में नजर आए. तेजस्वी इस चुनावों में जीत तो हासिल नहीं कर सके लेकिन उनकी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. तेजस्वी ने मीडिया से कहा कि चाहे मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कोई भी बैठे, असली विजेता वहीं हैं और जनादेश भी उनके ही पक्ष में आया है.

उन्होंने कहा कि वोटो की गिनती में गड़बड़ी की गई है और जनमत महागठबंधन के पक्ष में आया है. तेजस्वी ने चुनाव आयोग से सवाल किया कि पोस्टल बैलट को पहले क्यों नहीं गिना गया और कई सीटों पर इन वोटों को अवैध घोषित कर दिया गया.
तेजस्वी ने कहा कि 20 सीटों पर महागठबंधन बेहद कम अंतर से हारा है और कई सीटों पर 900 पोस्टल बैलट को अवैध घोषित किया गया.

तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पैसा, ताक़त और धोखे का सहारा लिया लेकिन फिर भी वो 31 साल के युवा को रोक नहीं पाए, वे आरजेडी को सबसे बड़ी पार्टी बनने से रोक नहीं पाए.
तेजस्वी ने कहा कि ‘जनादेश महागठबंधन के लिए था. मुख्यमंत्री चोर दरवाजे से अंदर आना चाहते हैं.’

तेजस्वी ने कहा, ‘देखिए नीतीश कुमार के चेहरे की चमक कहां चली गई है, वह तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. यह साफ़ बदलाव का जनादेश है. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के पद पर बैठे हैं, लेकिन हम लोगों के दिलों में बैठे हैं.’
तेजस्वी यादव ने कहा की नितीश जी अपने अंतिम पारी में चेहरे पर कालिख लगा के मत जाईये ,जनता को धोखा मत दीजिये

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com