पानीपत:इखलाक सलमानी के साथ जुल्म की इंतिहा,हाथ काट मृत समझकर फेंका रेलवे ट्रैक पर

मिल्लत टाइम्स, पानीपत:हरियाणामें जंगल राज की एक होर घटना सामने आई
कस्बा ननौता जिला सहारनपुर के निवासी इखलाक सलमानी s/o फकीरा रोजगार की तलाश में पानीपत आया और पार्क में बैठा हुआ था पार्क में दो आदमी आए जिन्होंने नशा किया हुआ था और उससे मारपीट करने लगे और वहां से जाकर 6,7 तो लोगों को बुला कर लाए और उनमें एक औरत भी थी और इखलाक सलमानी को पकड़ कर एक घर डैयरी के अंदर ले गए जहां पर मौजूद कुछ औरतें और आदमियों ने उसके साथ बहुत ज्यादा मारपीट की और उसका एक हाथ काट दिया और मरा हुआ समझकर रेलवे लाइनों के पास फेंक दिया । इखलाक सलमानी को होश आया तो उसने किसी राहगीर से एक नंबर मिलाने के लिए कहा और उसने अपने फोन से उसके घरवालों को ननौता फोन किया और बता कि आपका लड़का यहां पर जख्मी हालत में पड़ा हुआ है और इस का एक हाथ भी कटा हुआ है । पीड़ित के भाई इकराम सलमानी s/o फकीरा ने अपने किसी परिचित को फोन कर के घायल अवस्था में पडे अपने भाई के पास भेजा और परिचित ने पुलिस की मदद से रोहतक हस्पताल पहुंचाया । उसके बाद इकराम सलमानी रोहतक अस्पताल पहुंचा और अपने भाई को देखा और उसने देखा कि उसके भाई के पूरे शरीर में बहुत ज्यादा पीटने से चोटें लगीं हुईं हैं यह घटना चौंकी किसनपुरा पानीपत की है और अभी तक गुनहगारों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है और अभी तक पुलिस ने पीड़ित इखलाक के बयान लिए ओ ना ही एफ आई आर दर्ज की क्या सुशांत सिंह राजपूत ही भारत का वासी था उसी को इन्साफ के सरकार और मीडिया मुहिम चला सकता है। मैं इकराम सलमानी और मेरा भाई पीड़ित इखलाक जिस को मरा हुआ समझ कर फेंक दिया और कोहनी से एक हाथ काट सारी जिंदगी के लिए अपाहिज बना दिया को भी इनसाफ चाहिए हमारी मान्ननय प्रधानमंत्री, ग्रह मंत्री, डीजीपी हरियाणा, पुलिस कमिश्नर पानीपत और इंचार्ज चौकी किशनपुरा पानीपत और सभी देशवासियों से भी अपील है कि हमें इंसाफ दिलाया जाए और गुनाहगारों को जेल भेजा जाए और उनके खिलाफ इरादतन कत्ल और हाथ काटने और मारपीट करने की जो भी धारा हेल्प बनती हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए इकराम सलमानी सदर नानौता ऑल इंडिया जमात ए सलमानी बिरादरी

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity