उत्तर प्रदेश में मुस्लिम युवकों का उत्पीड़न,एनएचआरसी ने डीजीपी को अपीलीय कार्रवाई के निर्देश दिए

प्रेस विज्ञप्ति
2 सितंबर 2020, नई दिल्ली

पिछले महीने 5 अगस्त को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में आयोजित भूमि पूजन के मद्देनजर, यूपी पुलिस पिछली रात से मुस्लिम युवकों को परेशान कर रही है। लगभग 38 मुस्लिम युवकों को विभिन्न प्रकार के उत्पीड़न का सामना करना पड़ा है, निवारक निरोध, झूठे मामलों में गिरफ्तार किया गया और जेल में रखा गया, महिला पुलिसकर्मियों के बिना आधी रात के दौरान अवैध रूप से घरों में प्रवेश किया और अवैध तथा मनमाने तरीके से तलाशी और छापे मारे, गृह-गिरफ्तारी, घरों पर पूछताछ के नाम पर मानसिक यातना, परिवार के सदस्यों को धमकाना और पुलिस स्टेशनों में पूछताछ के दौरान हिरासत में यातना, आदि। बाराबंकी, लखनऊ, बहराइच, बनारस (वाराणसी), सीतापुर, शामली और मुजफ्फरनगर में पुलिस अधिकारियों ने कानूनी प्रक्रियाओं, मानवाधिकारों और भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन किया,

साथ ही साथ धार्मिक रूपरेखा और समाज की नजर में मुस्लिम युवकों का अलगाव। मानवाधिकार संगठन एनसीएचआरओ ने 22 अगस्त को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के समक्ष एक विस्तृत शिकायत दर्ज की। हमें 31 अगस्त से राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से संचार प्राप्त हुआ है कि शिकायत को मामले के रूप में दर्ज किया गया था और बाद में कल यह सूचना मिली थी कि शिकायत को 01/09/2020 को आयोग के समक्ष रखा गया था। शिकायत से इनकार करने पर, आयोग ने पुलिस महानिदेशक (DGP), यूपी को शिकायतकर्ता / पीड़ित को संबद्ध करने के लिए 8 सप्ताह के अन्तराल में उचित कार्रवाई करने और मामले में की गई कार्रवाई के बारे में सूचित करने का निर्देश दिया।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity