जब बिहार विधान पार्षद ने ही उड़ा डाली social distancing की धज्जियां, जमकर मनाया जश्न – देखें वीडियो

  • पूर्वी चंपारण में रोज़ पहुंच रहे हैं सौ के पार आंकड़े
  • फिर भी शहर के प्रथम नागरिक ने की नियमों की अवेहलना
  • जश्न के दौरान नव निर्वाचित एमएलसी अति उत्साह में भूल गए सोशल डिस्टेंसिंग ।
  • ज्यादातर नेताओं ने मास्क पहनने से भी किए परहेज
  • स्वागत कार्यक्रम में नेताओं ने जमकर उड़ाई Social Distancing की धज्जियां
  • डीएम शीर्षत कपिल अशोक करेंगे करवाई ?? 

 

पटना  / मिल्लत टाइम्स डेस्क

भले ही बिहार में कोरोना संक्रमितों का आकड़ा रोज़ हजार के पास पहुंच  रहा हो लेकिन बावजूद इसके आम जनता तो आम जनता, जिममेदार पदों पर बैठे लोग भी कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों की अनदेखी करने में पीछे नहीं है। सोमवार को ऐसा ही वाकिया सामने आया है, जिसमें क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिक  यानी नव निर्वाचित एमएलसी फारूक शेख ने कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई। दरअसल विधान परिषद सदस्य बनाए जाने के बाद पहली बार पूर्वी चंपारण जिले के ढाका विधानसभा का दौरा करने आए थे जहां उनके कार्यकर्ता  उनका फूल माला से स्वागत करने के लिए पहुंचे थे। वो पटना से चल कर ढाका पहुंच रहे थे जिसके मद्दे नज़र उनके कार्यकर्ताओं ने उन्हें पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत चकिया में रिसीव किया जिसमें सैकड़ों बाइक तथा चारपहिया वाहन शामिल थे । हजारों की इस भीड़ से गद गद एमएलसी फारूक शेख मास्क लगाना भूल गए।  जबकि उनका अभिनंदन करते हुए कई नेताओं ने ना सिर्फ सोशल डिस्टेंसिंग की  अनदेखी की, बल्कि धज्जियां भी उड़ाई । हालांकि अभी भी पूरे राज्य में लॉक डाउन जारी है जिसमें किसी भी राजनैतिक , सामाजिक अर्थात सांस्कृतिक कार्यक्रम पर रोक है ।

 

वहीं दूसरी तरफ आम लोगों से वाहन अधिनियम का पालन कराने वाली आम लोगों को वाहन अधिनियम का पाठ पढ़ा कर हजारों का जुर्माना ऐंठने वाली बिहार पुलिस के सामने वाहन अधिनियम की भी खूब धज्जियां उड़ाई गई । और पुलिस सिर्फ तमाशाई बनी रही। 
अब ऐसे में प्रश्न ये उठता है कि क्या सिर्फ आम लोगों के लिए लॉक डाउन है और कुर्सी पर बिराजमान राजनैतिक हस्तियों के लिए कुछ भी नहीं ??
 क्या पूर्वी चंपारण के डीएम शीर्षत कपिल अशोक इस पर कार्रवाई करेंगे ?? क्या
ज्ञात हो कि : इस से पूर्व जिले के ढाका विधायक फैसल रहमान कोरेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों के साथ हो रही कू-व्यवस्था को लेकर ढाका गांधी चौक पर धरने पर बैठे थे । जिसके बाद पूर्वी चंपारण के डीएम शीर्षत कपिल अशोक के आदेश पर ढाका अनुमंडल पदाधिकारी ज्ञान प्रकाश ने उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी ।
प्रशासन ने ये आरोप लगाया था कि सामाजिक दूरी का पालन न करने , बिना परमीशन धरना पर बैठने तथा लॉक डाउन के नियमों का उलंघन करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है ।
SHARE