एसडीपीआई छपरा सारण टीम के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच बांटा गया राहत सहायता सामग्री

एसडीपीआई छपरा सारण की टीम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाकर बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच सूखे खाने-पीने की सामग्री का किया वितरण जैसा कि आप सबको पता है ज़िला में कई क्षेत्र इन दिनों बाढ़ की परेशानियों से दो चार हैं इसी बीच एसडीपीआई छपरा सारण की टीम ने मढौड़ा क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंच कर खाने पीने के सूखे सामग्रियों का वितरण किया एसडीपीआई की टीम हमेशा लोगों की सहायता के लिए तत्पर रहती है चाहे बाढ़ हो भूकंप हो आग लगी हो या करोना से मृत्यु हुई हो इस दुख की घड़ी में एसडीपीआई की टीम लोगों की सहायता के लिए हमेशा उनके साथ खड़ी रहती है ठीक इसी प्रकार बाढ़ पीड़ितों के बीच जाकर उन्हें सुखा राशन वितरण किया और उनके हालचाल को जाना इस अवसर पर एसडीपीआई छपरा सारण के जिला अध्यक्ष डॉक्टर नौशाद अहमद ने कहा कि हम लोग आगे भी इस तरह के सहायता को लगातार जारी रखेंगे इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डाॅक्टर नौशाद अहमद के साथ जिला महासचिव कामरान अंसारी, जिला सचिव एहसान अहमद,
जिला सचिव सह प्रवक्ता इशतेयाक अहमद,रेयाजुददीन अहमद, मोहम्मद रहमतुल्लाह, दिलशाद आलम, आजाद ख़ान,
मोहम्मद फजलुर्रहमान इत्यादि उपस्थित थे!

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity