हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के उप नेता व नूह से विधायक चौधरी आफताब अहमद व पीसीसी सदस्य व उनके अनुज महताब अहमद रविवार को घासेड़ा पहुंचे और मोब लिंचिग के पीड़ित लुकमान व उनके परिवार से मुलाकात की व उन्हें आश्वस्त किया कि उन्हें न्याय दिलाने के लिए वो प्रदेश सरकार से लड़ाई लड़ेंगें व दोषियों को सजा दिलाने का काम करेंगे।
बता दें कि बीते शुक्रवार गुड़गांव में असामाजिक तत्वों की भीड़ ने मेवात के लुकमान पर लाठी डंडों व हथोडियों से हमला कर दिया था, जिस दौरान पुलिस भी वहां मौजूद थी।
सीएलपी उप नेता आफताब अहमद ने पीड़ित के परिवार से कहा कि वो उनके साथ खड़े हैं और न्याय दिलाने में हर संभव सहयोग करेंगे। आफताब अहमद ने कहा कि पूरा इलाका पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है।
सीएलपी उप नेता आफताब अहमद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि गांधी ग्राम घासेड़ा के लुकमान पर गलत विचारधारा से प्रभावित लोगों द्वारा हमला ना केवल लुकमान के शरीर पर हमला है बल्कि गांधी की विचारधारा व देश के लोकतंत्र पर गोडसे वादी विचारधारा का हमला है। सबसे बड़ी हैरानी व शर्म की बात ये है कि पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में ये दुस्साहस हुआ है, जो प्रशासन व सरकार को भी सवालों के घेरे में लाता है।
आफताब अहमद ने कहा कि जिस दिन
ये मामला हुआ उसी दिन गांव के लोगों ने उनके संज्ञान में ये मामला लाया, आफताब अहमद ने पुलिस कमिश्नर के के राव से तुरंत बात की और कानूनी कार्रवाई करने की बात उनसे कहा, लेकिन एफआईआर में पूरी धाराएं तक नहीं लगाई हैं और ना ही सरकार ने पीड़ित का इलाज कहीं कराया, ये बहुत शर्मनाक है। उन्होंने पुलिस कर्मचारियों पर भी एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। आफताब अहमद ने कहा कि मुख्यमंत्री मेवात को जवाब दें कि पिछले छह सालों में ऐसे मामले मेवातियों से क्यूं हुए?
कांग्रेस विधायक दल के उप नेता आफताब अहमद ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार दोषियों पर कार्रवाई करे, पीड़ित परिवार को न्याय दे अन्यथा मेवात अब सरकार के खिलाफ आंदोलन की राह पर जाने की बात गंभीरता से सोच सकता है। क्योंंकि लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं। इस बीजेपी सरकार में गैर सामाजिक तत्व ऐसे कामों में लगे हैं जो आपसी भाईचारे को खराब करने की दिशा में होते हैं।
नूह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है, मेवात में प्रदेश में सबसे अधिक गौ पालक हैं और मेवात के लोग अपने मवेशियों को अपने बच्चों की तरह ही प्यार करते हैं।
आफताब अहमद ने कहा कि वो निजी रूप से भी और पूरा इलाका भी पीड़ित परिवार के साथ हर तरीके से खड़े हैं और मदद करेंगें।
कांग्रेस विधायक दल के नेता आफताब अहमद ने मांग की है कि मोब लिंचिग के लिए कठोर से कठोर कानून बनाया जाए। इस दौरान गांधी ग्राम घासेड़ा के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।