रिसर्च स्कॉलर व लेखक अफ्फान नोमानी की एमएलए दीपिका पांडेय से मुलाकात, पेश की अपनी किताब व विभिन्न मुद्दों पर हुई वार्तालाप

रिसर्च स्कॉलर व लेखक अफ्फान नोमानी की एमएलए दीपिका पांडेय के बीच अहम मुलाकात हुई. लेखक नोमानी ने साइंस एंड टेक्नोलॉजी पर लिखी किताब एमएलए को पेश किया. लेखक नोमानी ने राज्य कि शिक्षा पॉलिसी व युवाओं के रोजगार, कोयला निजीकरण व मदरसा शिक्षक के रूके वेतन व खासकर साइंस एंड टेक्नोलॉजी पर आधारित रोड मेप पर चर्चा किया. जिसपर एमएलए दीपिका पांडेय ने सहमति जताते हुवे कहा कि शिक्षा व युवाओं के रोजगार पर हम काफी सीरियस है. अपने छेत्र में साइंस, लॉ,एग्रीकल्चर व मेडिकल इंस्टीटूशन कायम करना हमारा अहम विज़न है. होनहार व शिक्षित युवाओं का होना मेरे लिए गर्व की बात है. रही बात मदरसा शिक्षकों के रूके वेतन का तो माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मदरसों के शिक्षक के अनुदान भुगतान का प्रस्ताव कैबिनेट में रखने की स्वीकृति दे दी। कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद राज्य के मदरसा के करीब 700 शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों को अनुदान का भुगतान हो सकेगा। और कोयला निजीकरण मामले को लेकर माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे चुके है.

हम क़ानूनी लड़ाई लड़ रहे है और जरूरत पड़ी तो जन आंदोलन भी होगा.

SHARE