उत्तर प्रदेश के जनपथ में 6,679 कोरोना के एक्टिव केस एवं 14,808 मरीज पूरी तरह से हो चुके हैं उपचारित

आशिफ अली/मिल्लत टाइम्स( उत्तर प्रदेश )

उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों में 6,679 कोरोना के मामले एक्टिव हैं। अब तक 14,808 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। अब डिस्चार्ज का प्रतिशत 66.86 है यह जानकारी चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने दी | प्रदेश में टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। कल एक दिन में सर्वाधिक 20,782 सैम्पलों की जांच की गई। जो अब तक का एक रिकार्ड है। अब तक कुल 6,84,296 सैम्पलों की जांच की गई है | आशा वर्कर्स द्वारा अब तक 19,01,712 कामगारों/श्रमिकों से उनके घर पर जाकर सम्पर्क किया गया। जिसमें से 1,664 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण मिले, इन लोगों के सैम्पल लेकर उनकी जांच की जा रही है

इसमें से 1,253 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिनमें से 231 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए यह जानकारी चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने दी | ग्राम एवं मोहल्ला निगरानी समितियों के द्वारा निगरानी का कार्य सक्रियता से किया जा रहा है। अब तक 1,49,840 सर्विलांस टीमों द्वारा 1,09,93,288 घरों के 5,60,53,424 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है यह जानकारी चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने दी कहा है कि लोग अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें। फेस कवर करें, मास्क लगाएं और दो गज की दूरी बनाकर कर रखें। हाथ को साबुन-पानी से धोते रहें। बचाव के तरीके सरल हैं इसलिए इसका पालन करें |

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity