सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया मौन सत्याग्रह प्रतिवाद

रिपोर्ट,मुज़फ्फरूल इस्लाम
घोसी,मऊ। स्थानीय नगर के मझवारा मोड़ स्थित गाँधी जी की प्रतिमा पर शनिवार को कांग्रेस के जिलाध्यक्ष इंतखाब आलम के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण करते हुए मौन सत्याग्रह रख काग्रेस के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के गिरफ्तारी के विरोध में सामाजिक दूरी बना 3 घण्टे का मौन प्रतिवाद किया।वही जिलाध्यक्ष ने कहा कि यदि मजलूम ,मजदूर,लाचार ,असहाय,बेबस,पीड़ित के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ बोलना यदि गुनाह है तो कांग्रेस पार्टी इसे स्वीकार करती है।ऐसे दमनकारी सरकार एवं प्रशासन के खिलाफ हम मौन सत्याग्रह कर विरोध करते रहेंगे

।प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को सलाखों के पीछे धकेलने को लेकर सरकार की मंशा को जनता भलीभांति जान चुकी है।हमें न्यायपालिका पर पुरा विश्वास है हमारे प्रदेश अध्यक्ष को इंसाफ मिलेगा। कोरोना संक्रमण जैसे वैश्विक महामारी में प्रदेश अध्यक्ष के के नेतृत्व में 90 लाख से अधिक लोगों को भोजन एवं राशन का वितरण करते हुए 10 लाख प्रवासी श्रमिकों को प्रदेश के बाहर मदद दी गई।ऐसे दमनकारी होने से कांग्रेस पार्टी का सेवाभाव रुकने वाला नही है। मौन प्रतिवाद में मुख्यरूप से मन्नान खान,मुस्फे जमालसम्पत मौर्या,विंनोद कुमार,बालजीत चौहान,आफ़ताब आलम,हुजूर आलम,सिराजुद्दीन मलिक आदि कार्यकर्ता दोपहर के बारह बजे से तीन बजे तक उपस्थित रहे।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity