गुलनवाज अहमद, जौनपुर: भदेठी की घटना में जावेद सिद्दीकी को भी पुलिस ने जेल भेज दिया है अपने गांव के लिए जावेद सिद्दीकी ने लोगों के आने जाने के लिए अपने पैसे से पुल बनवाया था और अनगिनत लोगों की मदद की पर आज उन्हीं पर एक समुदाय के मड़हे जलाने और बलवा करने का आरोप लग गया है । सन 2012 में जब तस्वीर में बना यह पुल बना तो जावेद सिद्दीकी सुर्खियों में आए थे और इंडिया टुडे जैसी प्रतिष्ठित मैगजीन के “मिसाल बेमिसाल” पेज के लिए राहुल यादव और मैंने यह स्टोरी की थी । बाद मे जावेद ने बसपा फिर सपा का दामन थामा और विधायक उम्मीदवार पर जौनपुर सदर से टिकट मिलने के बाद उनका टिकट भी कटा अब जावेद सिद्दीकी को जेल भेजा जा चुका है अब उन्हें दोषी और निर्दोष साबित होने में समय लगेगा लेकिन जावेद सिद्दीकी को जानने वाले उन सभी के अंदर से यह आवाज आ रही है कि पुलिस से कही न कही गलती हुई है।
पुलिस ने दलित पक्ष से राजेश गौतम की तहरीर पर 57 के खिलाफ नामजद एवं 27 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी शुरू किया हैऔर गांव के ग्राम प्रधान हिटलर सहित 38 लोगों को गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया है।
जिला प्रशासन ने पीड़ित दलितों को पांच हजार रुपये के साथ साथ राशन का पैकेट भी दिया है।