BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा में दिखे कोरोना संक्रमण के लक्षण,हॉस्पिटल में हुए भर्ती

गुड़गांव:भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता कोरोना लक्षणों के चलते मेदांता हॉस्पिटल में एडमिट है। बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे उन्हें वहां भर्ती किया गया। हालांकि, अस्पताल प्रबंधन ने इस मामलें में कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया है।

आईसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार किसी भी मरीज को एडमिट करने से पहले कोविड-19 टेस्ट करवाया जाता है। पात्रा का भी कोरोना टेस्ट हुआ है। अभी रिपोर्ट नहीं मिली है। ऐहतियात के तौर पर फिलहाल संबित पात्रा को हॉस्पिटल की दूसरी मंजिल पर स्थित वार्ड में रखा गया है।

भाजपा प्रवक्ता होने के साथ-साथ डॉक्टर भी हैं पात्रा

संबित पात्रा भाजपा के प्रवक्ता होने के साथ-साथ मेडिकल क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। वे एमबीबीएस के साथ-साथ मास्टर ऑफ सर्जरी (एमएस) भी हैं। 2003 में उन्होंने यूपीएससी की कंबाइंड मेडिकल सर्विस परीक्षा पास की थी और दिल्ली के हिंदू राव अस्पताल में बतौर मेडिकल ऑफिसर ज्वाइन किया था।

लोकसभा चुनाव हार गए थे संबित

इसके बाद संबित भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बन गए। वह ओडिशा के रहने वाले हैं। उन्होंने 2019 में पुरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन बीजू जनता दल के उम्मीदवार पिनाकी मिश्र से हार गए थे।(इनपुट भास्कर)

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity