मुज़फ्फरुल इस्लाम,घोसी,मऊ। एक तरफ जहाँ कोरोना संक्रमण में पुलिस को लोग कोरोना योद्धाओं के रूप में फूलों की वर्षा एवं अंगवस्त्र से सम्मानित कर रहे वहीं दूसरी तरफ खाकी की आड़ में ऐसे भी हैवान है जो निरीह एवं बेबस मजबूर मजदूरों को लाठियों से पीटकर लहूलुहान करने पर ही आमादा है।
पूरा मामला घोसी कोतवाली क्षेत्र के मझवारा पुलिस चौकी पर तैनात एक होमगार्ड का है। सड़क से लेकर शराब तक रौब हाँकने वाले ऐसे होमगार्ड के कोपभाजन का शिकार सराकरी गोदाम से वाहन पास के साथ शराब की खेप ले जाने वाला वाहन चालक आनन्द प्रकाश पुत्र रामचन्द्र निवासी मदापुर समसपुर को होना पड़ा ।खाकी की हनक एवं शराब की महक वाहन चालक के लिये भारी पड़ गई।लहूलुहान वाहन चालक ने आरोप लगाते हुए बताया कि मैं सरकारी गोदाम घोसी से शराब लेकर हसनपुर खालिसपुर जा रहा था कि उक्त होमगार्ड राजेश यादव द्वारा मझवारा पुलिस चौकी के पास सड़क पर फ्री में शराब मांगे जाने पर मेरे द्वारा नही देने पर मुझे भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मारपीट कर घायल कर दिया। वही पीड़ित द्वारा तहरीर देकर आरोपी होमगार्ड के खिलाफ कोतवाली पुलिस से न्याय हेतु गुहार लगाया है।