मुज़फ्फरुल इस्लाम,घोसी,मऊ। तहसील क्षेत्र के कोटेदारों ने बुधवार को पूर्ति निरीक्षक कार्यालय पर ईपास मशीनें जमा कर विरोध प्रदर्शन किया। कोटेदारों ने पूर्ति निरीक्षक को चार सूत्रीय ज्ञापन सौप कार्यवाही की मांग की।वही पूर्ति निरीक्षक ने कोटेदारों को आश्वासन देते हुए कहा कि उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाकर समस्याओं का निराकरण शीघ्र ही किया जाएगा।पूर्ति निरीक्षक के आश्वासन के पश्चात कोटेदार पुनः ईपास मशीन से राशन वितरण हेतु तैयार हुए।
पूर्ति निरीक्षक को सौपे गए ज्ञापन में पिछले महीने से मुफ्त में वितरित किये गए अंत्योदय एवं मनरेगा के कार्ड धारकों का पैसा तत्काल खाते में भेजने के साथ ही कोविड 19 के संक्रमण को देखते हुए ईपास मशीनों से वितरण न कराकर रजिस्टर के माध्यम आए वितरण सुनिश्चित हो।सरकारी कर्मचारियों की तरह कोरोना संक्रमण में प्रत्येक कोटेदारों का 50 लाख का बीमा एवंविपणन गोदामों से राशन तौल कर दिये जाने की मांग किया। इस दौरान मुख्यरूप से क्रय विक्रय जिला अध्यक्ष सुबास चंद पटेल,राम बिलास ,देवेंद्र कुमार,मुसाफिर यादव,गुलाब चंद,अरविंद,रमई चौहान,आलोक श्रीवास्तव, शाहजमन आदि मौजूद रहे।