मुज़फ्फरुल इस्लाम,घोसी,मऊ।स्थानीय तहसील क्षेत्र के बनगाँवा स्थित लिटिल फ़्लावर चिल्ड्रेन स्कूल में विदेश,बाहरी प्रान्तों ,जिलों से आये हुए 34 लोगों को चौदह दिनों के लिये क्वारटाइन सेंटर में रखा गया था। शनिवार की सुबह उपजिलाधिकारी निरंकार सिंह के निर्देश पर क्वार टाइन कि अवधि पूर्ण किये गए 22 लोगों को अपने घर जाने की अनुमति दी गई।
क्वारटाइन सेंटर के प्रभारी अधिकारी तहसीलदार पी सी श्रीवास्तव की देख रेख में स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत उन्हें अपने अपने घरों हेतु वाहनों से भेजा गया। वहां उपस्थित स्वास्थ्य टीम द्वारा क्वारटाइन किये गए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत सर्टिफिकेट दे कोरोना संक्रमण से बचाव एवं सोशल डिस्टेंसिंग पर विस्तार से बताया गया एवं सावधानी बरतने की सलाह दी गई । वही उक्त स्कूल में 12 लोग अभी भी क्वारटाइन है।