मुज़फ्फरुल इस्लाम,घोसी,मऊ। कोतवाली क्षेत्र के मलेरीकोट के कोटेदार ईशरावती देवी पत्नी देवेंद्र चौहान के खिलाफ जिलाधिकारी के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक शरद सिंह ने कोतवाली में अनियमितता को ले मुकदमा दर्ज कराया। पूर्ति निरीक्षक ने मंगलवार को कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उक्त कोटेदार कार्डधारकों को राशन न देना, प्रत्येक कार्डों पर यूनिट कम करते हुए राशन वितरण एवं निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य लिया जा रहा था। प्रधानमंत्री गरीब अन्न योजना में 98 कुंतल अतिरिक्त चावल के बावजूद भी उक्त कोटेदार द्वारा मनमानी किया जा रहा था। कोतवाली पुलिस ने पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर आरोपी कोटेदार के खिलाफ 3/7पीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया।