आशिफ अली/मिल्लत टाइम्स,प्रतापगढ़( उत्तर प्रदेश )
( COVID-19 )कोरोना जैसी महामारि पर रोकथाम लगाने में लगे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सीएम कोविड19 केयर फंड में लगातार मदद जारी है । बुधवार को उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक श्री हितेश चंद्र अवस्थी जी ने अन्य अधिकारियों के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से कोविड19 फंड में 20 करोड़ रुपया का चेक प्रदान किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर बैठक की।
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath को आज @dgpup श्री हितेश चंद्र अवस्थी जी ने पुलिस विभाग की ओर से ₹20 करोड़ की धनराशि का चेक प्रदान किया।
यह राशि प्रदेश के स्वास्थ्य तंत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री जी द्वारा स्थापित कोविड केयर फंड में जमा होगी। pic.twitter.com/iA5SCaLeMi
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) April 15, 2020
मुख्यमंत्री योगी आदित्यना जी ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आज कोरोना वायरस महामारी के लॉकडाउन के बीच प्रदेशवासियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की और विभिन्न दिशा-निर्देश दिए। इस बैठक के बाद पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी ने अपने सहयोगी अधिकारियों के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ को 20 करोड़ रुपया का चेक प्रदान किया। हितेश चंद्र अवस्थी ने पुलिस विभाग की ओर से 20 करोड़ की धनराशि का चेक प्रदान किया। यह राशि प्रदेश के स्वास्थ्य तंत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री के स्थापित कोविड19 केयर फंड में जमा होगी। जिस्से स्वास्थ्य तंत्र को मजबूत बनाया जा सके और कोविड19 वायरस के संक्रमण से रोकथाम हो सके| कोरोना जैसी महामारि को खत्म किया जा सके | भारत को इस महामारि से बचाया जा सके|