मुज़फ्फरुल इस्लाम,घोसी,मऊ। कोतवाली क्षेत्र के सोमारीडीह में शनिवार को उस वक्त हड़कम्प मच गया जब दो सम्प्रदाय के दो दर्जन से अधिक लोग रास्ते विवाद को लेकर आमने सामने आ पथराव करने लगे।वहीं मौके पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने एक पक्ष से 11एवं दूसरे पक्ष से 14 लोगों को हिरासत में ले कोतवाली लाई।
मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण को ले सोमारीडीह गॉव में एक सम्प्रदाय द्वारा आने जाने वाले रास्ते को पूरी तरह से बन्द कर दिया गया जिसे लेकर दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा नाराजगी जताते हुए उक्त रास्ते को खोलने हेतु दबाव बनाया जाने लगा। देखते ही देखते दोनों पक्ष से दर्जनों लोग आमने सामने हो गए । मामला तूल पकड़ लिया एवं दोनों तरफ से ईंट पत्थर चलने लगे । सूचना मिलते ही आनन फानन में कोतवाली प्रभारी सचितानन्द यादव मय फोर्स मौके पर पहुँच लोगों को खदेड़ दोनों पक्षों से दो दर्जन से अधिक लोगों को कोतवाली ले आकर शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया।मामला दो सम्प्रदाय का होने के कारण पूरे जिले में अफवाहों की फसल लहलहाने लगी। वहीं सीओ अभिनव कन्नौजिया ने घटना स्थल पर पहुँच मामले को गम्भीरता समझ मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर शांति बनाए रखने हेतु सख्त हिदायत दिया।