शरारती तत्व मुस्लिम समुदाय के लोगों को बना रहे हैं निशाना:भट्टी

– मुस्लिम कल्याण कमेटी व जजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष ने जताई चिंता

– मुस्लिम समुदाय के लोगों पर हो रहे हमलों को लेकर सीएम, डिप्टी सीएम व गृहमंत्री को लिखा पत्र

प्रेस रिलीज़,हिसार, 08 अप्रैल।
मुस्लिम कल्याण कमेटी एवं जननायक जनता पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष हरफूल खान भट्टी ने लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में मुसलमान समुदाय के लोगों पर हो रहे हमलों पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व गृह मंत्री अनिल विज को पत्र लिखकर समुदाय के लोगों को सुरक्षा मुहैया करवाने व दोषी लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
भट्टी ने कहा कि प्रदेश के जिन गांवों में मुस्लिम समुदाय की कम तादाद है, उन गांवों में कुछ शरारती तत्वों द्वारा समुदाय व मस्जिदों पर कई जगह हमले किए गए हैं और मस्जिदों को तोड़ा गया है। यहां तक की मुसलमान समुदाय के लोगों को घरों में घुसकर पीटा गया है। इससे समुदाय के लोगों में भय का माहौल है। विशेष तौर पर फतेहाबाद, हिसार, सिरसा, जींद, भिवानी व दादरी में विभिन्न स्थानों पर हालत चिंताजनक है।

भट्टी ने नरवाना के गांव कलौदा कलां, सुल्तानपुर, नारनौंद के भैणी अमीरपुर, धर्मखेड़ी, फतेहाबाद के जांडली व बुआन, पानीपत के धनसौली व दिनौद गांवों का उदाहरण देते हुए कहा कि उक्त गांवों में कई स्थानों पर समुदाय के लोगों के साथ मारपीट, गांव छोडऩे की धमकी व मस्जिद में तोड़ फोड़ की घटनाएं हो चुकी है। विशेष तौर पर जिन गांवों में मुसलमानों की आबादी कम है, वहां पर इस तरह की घटनाएं बढ़ रही है और उन्हें गांव छोडऩे के लिए मजबूर किया जा रहा है। भिवानी शहर में ढाणा रोड पर भी बीती रात को मस्जिद को जलाया गया और वहां पर खड़ी गाड़ी व मोटरसाइकिल पर आग लगा दी गई। इसके बारे में पुलिस को सूचना देने के बावजूद पुलिस थोड़ी लीपापोती कर मामले को टरका रही है। ऐसे में समुदाय के लोगों में भय का माहौल व्याप्त है। उन्होंने निजाऊदीन दरगाह दिल्ली में हजारों मुसलमानों को तब्लीक कार्यक्रम के लिए एकत्र करने व जमाते बनाकर कोरोना वायरस फैलाने जैसे कुकृत्य की कड़े शब्दों में भृत्सना करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं की जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है। यह मुस्लिम समुदाय सहित देश के सभी वर्ग के लोगों के लिए दुखदायी है। लेकिन इसकी आड़ में समुदाय के अन्य लोगों को निशाना बनाना कतई सही नहीं है। उन्होंने मांग की कि सरकार मुसलमानों की हिफाजत के लिए तुरंत कार्रवाई करे और ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए आपराधिक मुकदमें दर्ज किए जाएं।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity