कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के बीच घर-घर राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं अज़मत अली

आजवद कासमी
जौनपुर यूपी:पूरे देश में कोरोना वायरस की वजह से 21 दिनों के लिए सबकुछ बंद होने का सबसे ज़्यादा प्रभाव उन ग़रीब लोगों पर पड़ा है जो प्रतिदिन मेहनत मज़दूरी करके अपने परिवार का ख़र्च चलाते थे। समस्त ग़रीब ऐसे हैं जिनके पास खाने का इंतेज़ाम भी नहीं है।

ऐसे में हर जगह समाजसेवी संगठनों ने ऐसे तमाम लोगों को खाना खिलाने एवं राहत सामग्री देने की ज़िम्मेदारी ली है।
जनपद जौनपुर में समाजसेवी अज़मत अली ने अपने मोहल्ले के साथ-साथ आस-पास के मोहल्लों में भी लॉक डाउन के पहले ही दिन से ज़रूरत मंदों को तलाश करके घर-घर जाकर राशन उपलब्ध करा रहे हैं। इस दौरान श्री अली ने कहा कि यदि सब लोग अपने-अपने मोहल्ले की ज़िम्मेदारी ले लें तो कोई भी ग़रीब भूखा नहीं सोयेगा। उन्होंने आगे कहा कि बस मेरा एक ही संकल्प है कि कोई भी ग़रीब भूखा न सोए और जबतक देश में लॉक डाउन रहेगा मैं अपनी क्षमता के मुताबिक़ ग़रीबों की मदद करता रहूँगा। उन्होंने अंत में कहा कि बस मेरी अल्लाह से यही दुआ है कि जल्द से जल्द इस महामारी से हमसबको निजात दे ताकि सारे देश वासी चैन के साथ रह सकें।
अज़मत अली की इस नेक मुहिम के द्वारा काफ़ी ग़रीब,असहाय और मज़दूरों का पेट भरा जा सकता है

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity