मुज़फ्फरुल इस्लाम,घोसी,मऊ।कोरोना संक्रमण को ले जहाँ पुरा देश सतर्कता बरत रहा। पुलिस प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर तमाम कवायदे कर रहा ।किंतु नगर के रेलवे स्टेशन मोड़ पर स्थित युनियन बैंक ऑफ इंडिया पर इसका असर तनिक भी देखने को नहीं मिल रहा। बैंक खुलने के बाद सोमवार को सोशल डिस्टेंसिंग का नजारा कुछ अलग ही दिखा।
उपभोक्ताओं की काफी भीड़ बैंक गेट पर इकठ्ठा हो कोरोना संक्रमण को ठेंगा दिखा रही थी। बैंक गेट के पास बैंक प्रबंध तंत्र का कोई भी कर्मचारी उक्त भीड़ को समझाने तक का जद्दोजहद नहीं उठा रहा था। ऐसे में बैंक प्रबंधन तंत्र की लापरवाही कही पुरे जिले को भारी न पड़ जाय। पूरा बैंक प्रबंधन तंत्र अपने आप को खुद ही लॉक डाउन कर उपभोक्ताओं को कोरोना संक्रमण की खुली छूट दे आराम फरमा रहा था।कमोबेश नगर स्थित प्रत्येक बैकों पर सोशल डिस्टेंसिंग नहीं के बराबर है ।