12 मार्च के बाद विदेश या गैर प्रान्त,जिले से आये लोगों को प्रशासनिक निगरानी में 14 दिनों के लिये किया जा रहा है कोरेनटाइन

मुज़फ्फरुल इस्लाम,घोसी,मऊ।स्थानीय तहसील क्षेत्र के बनगाँवा स्थित लिटिल फ़्लावर स्कूल में कोरेनटाइन हेतु रखे गए 50 से अधिक लोगों को तहसीलदार घोसी पीसी श्रीवास्तव,नोडल अधिकारी नायब तहसीलदार सन्तविजय सिंह यादव द्वारा अलसुबह सोशल डिस्टेंसिंग के तहत योग व्यायाम , नाश्ता सहित खाने की समुचित प्रबंध किया जा रहा। कोरेनटाइन कक्ष में रखे लोगों पर प्रशासनिक निगरानी भी काफी सख्त है जहाँ सारी ब्यवस्थाओ के साथ साथ हर गतिविधि पर प्रशासन की नजर है।वहीं योगी सरकार कोरेनटाइन किये गए लोगों को लेकर काफी सख्त है।बताते चले कि 12 मार्च के बाद विदेश या गैर प्रान्त ,जिले से आये लोगों की सूचना के उपरांत प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में 14 दिनों के लिये कोरेनटाइन हेतु रखा गया है।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity