मुज़फ्फरुल इस्लाम,घोसी ,मऊ। स्थानीय नगर में लॉकडाउन की अवधि में दूसरे शुक्रवार को भी मस्जिदों में सन्नाटा पसरा रहा और नगर सहित ग्रामीण अंचलों की हर मस्जिदों में सिर्फ तीन से चार लोगों ने ही जुमा की नमाज़ अदा की और बाकि मुसलमानों ने लॉकडाउन के निर्देशों का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में ज़ोहर की नमाज़ अदा की।नगर के जामा मस्जिद,मदरसा शम्सुल उलूम ,मरकजी मस्जिद,बेलाल मस्जिद,मदीना जामा मस्जिद हुसैन पुर,अनार मस्जिद बैसवाड़ा आदि मस्जिदों में दो चार नमाजियों ने नमाज अदा की।
कुछ मस्जिदों के गेट पर बकायदा इसकी सूचना तख्ती टँगी मिली, जिस पर इमाम की तरफ से ये अपील जारी की गई है कि सरकार के आदेश तक मस्जिदों में जुमा की नमाज़ नहीं होगी और सारे मुसलमान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने-अपने घरों पर नमाज़ अदा करें।इस सम्बंध बीबीपुर जामा मस्जिद के इमाम ने कहा कि दुनिया में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते सरकार द्वारा लागू लॉकडाउन के निर्देशों का पालन करना सभी देशवासियों का फर्ज है। इसलिये इस वैश्विक संकट की घड़ी में अपनी एकजुटता प्रदर्शित करते हुए अपने घरों में रहें और कोरोना के खिलाफ सरकार द्वारा जारी मुहिम के भागीदार बनें। जुमा की नमाज़ के समय पूरा प्रशासनिक अमला नगर सहित क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में चक्रमण करता दिखा।