मुज़फ्फरुल इस्लाम,घोसी,मऊ।स्थानीय नगर में चैत्र नवरात्रि अंतिम दिन नवमी को गुरुवार के दिन घरों में लोगों ने पूजन अर्चन करते हुए कड़ाही चढ़ाया। लॉकडाउन के निर्देश को देखते हुए श्रद्धालुओं ने घरों में ही आराध्य देवी मां भगवती की आराधना कर सुख,सम्पत्ति एवं समृद्धि की मनोकामना के साथ पूजा किया।वहीँ तहसील क्षेत्र के कोयल मर्याद भवानी मादी ,काली मंदिर अमिला में कड़ाही चढ़ाने हेतु प्रत्येक वर्ष हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते है। किंतु लॉक डाउन को ले श्रद्धालुओं ने नवरात्रि के अंतिम दिन देवी के नव रूप में सिद्धिदात्री का विधि विधान से पूजन किया। पुरोहित विंनोद तिवारी ने बताया कि नवमीं के दिन इनके पूजन से अनेकों प्रकार की सिद्धियां प्राप्त होती है तथा व्यक्ति निरोग रहता है, पूजन हवन अनुष्ठान के बाद इच्छा अनुसार ब्राह्मणों एवं कुँवारी कन्याओं को भोजन कराते हुए दान दिये जाते है।