मुज़फ्फरूल इस्लाम,घोसी,मऊ।स्थानीय तहसील क्षेत्र के पकड़ी बुजुर्ग में विदेश एवं गैर प्रांत से आये 16 लोगों की भनक लगते ही बुधवार को उपजिलाधिकारी निरंकार सिंह सीओ अभिनव कन्नौजिया सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम अचानक गॉव में धमक पड़ी। चिन्हित प्रत्येक घरों में पहुँच टीमों ने लोगों को समझा बुझाकर बाहर निकलवाते हुए बाहर से आये 16 लोगों को मेडिकल जाँच के उपरांत बनगाँवा स्थित लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल में क्वारटाइन हेतु भेज दिया गया।क्वारटाइन हेतु लिटिल फ्लावर स्कूल बनगाँवा एवं सेंट जेवियर्स स्कूल में 600 लोगों को क्वारटाइन हेतु रखने की जगह है।