घोसी,मऊ।स्थानीय नगर में कोरोना संक्रमण को मंगलवार को एडीएम केहरि सिंह एवं पुलिस उपाधीक्षक शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने नगर क्षेत्र में भम्रण कर वास्तविक स्थिति का निरीक्षण किया। नगर में खुले प्रत्येक बैंकों ,नगर क्षेत्र में खुले किराना,फल,सब्जी,ब्रेड की दुकानों,मेडिकल स्टोर्स आदि जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर भड़क उठे। बैकों पर सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों को सख्त हिदायत देते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आने वाले लोगों से एक मीटर की दूरी बना खड़ा रहने हेतु चेताया साथ ही साथ नगर क्षेत्र में अनावश्यक रूप से घूम रहे वाहनों पर नाराजगी जताते हुए चेकिंग अभियान में लगभग दो दर्जन से अधिक वाहनों को सीज एवं चालान की कार्यवाही किया।
वहीं एडीएम ने कहा कि जिले की सारी सीमाएं पूर्ण रूप से सील है बिना पास वाले वाहनो एवं बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध है।पुरे जिले में हर जगह सघन चेकिंग अभियान चला अनावश्यक रूप से घुम रहे वाहनों एवं लोगों पर कार्यवाही की जा रही। वहीं ग्रामीण क्षेत्र से आई लगभग दो दर्जन महिलाओं ने राशन वितरण को लेकर हो हल्ला मचाने लगी जिसे त्वरित निस्तारण करते हुए समझा बुझाकर वापस घर भेज घर के अंदर ही रहने को कहा गया।सीओ अभिनव कन्नौजिया, कोतवाली प्रभारी सचितानन्द यादव,उपनिरीक्षक सविंद्र राय मय फोर्स पूरे नगर में चक्रमण करते हुए लॉक डाउन के निर्देशों का पालन करते हुए लोगों को घरों में रहने हेतु जागरूक किया।