मोदी सरकार के अविवेकपूर्ण फैसले के कारण लाखों मजदूरों का जीवन संकट में:इंसाफ मंच

*प्रवासी मजदूरों के ठहराव संबंधी तत्काल व्यवस्था करे दिल्ली-पटना की सरकार.*

प्रेस रिलीज़, दरभंगा 29 मार्च 2020
इंसाफ मंच दरभंगा बिहार राज्य उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने मजदूरों के बीच मची भगदड़ की स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की है और कहा है कि इससे कोरोना का प्रसार और तेजी से फैलने की संभावना उत्पन्न हो गई है. साथ ही, भूख, प्यास व बेबसी के कारण मजदूर दम तोड़ने लगे हैं.

जिस प्रकार के हालात उत्पन्न हो गए हैं, उससे साबित होता है कि लाॅकडाउन की घोषणा के पहले मोदी सरकार ने किसी भी प्रकार का होमवर्क नहीं किया था. आज के अपने मन की बात में उन्होंने खूब घड़ियाली आंसू बहाए लेकिन हकीकत यह है कि गरीबों-मजदूरों को मरने-खपने के लिए छोड़ दिया गया है. यदि सरकार ने थोड़ी भी गंभीरता दिखलाई होती, अन्य राजनीतिक दलों के साथ चर्चा की होती, और प्रवासी मजदूरो, दिहाड़ी व अन्य प्रकार के मजदूरों के लिए उचित कदम उठाया होता, तो स्थिति इतनी विस्फोटक नहीं हुई होती. दिल्ली में जो नजारा बना है, उसके लिए पूरी तरह मोदी की यह अविवेकपूर्ण कार्रवाई है.

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity