सैकड़ों किलोमीटर की पैदल यात्रा करने वाले युवकों के साफ झलक रहे थे आंसू

मुज़फ्फरुल इस्लाम,घोसी,मऊ। पुरे देश मे अचानक हुए लॉक डाउन के बाद बड़े शहरों में मेहनत मजदूरी कर अपने पेट पालने निकले युवाओं में अपने घरों तक जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।फैजाबाद से सोनभद्र हेतु पैदल ही निकले दो दर्जनों युवाओं में इस लॉक डाउन को लेकर आँसू साफ झलक रहे थे।

नगर के NH29 पर अपनी पैदल यात्रा को बदस्तूर जारी रख अपने हौसले को एक एक कदम आगे बढ़ा अपने घरों तक पहुँचने में जी जान से लगे है। उक्त युवकों ने बताया कि दो दिनों की पैदल यात्रा में रास्ते मे कुछ रूखा सूखा मिल गया तो खाते हुए सुनी सड़कों पर पूरे जोश खरोश के साथ निरंतर यात्रा कर अपने अपने घरों तक पहुँच के ही दम लेंगे।वहीं प्रसाशनिक व्यवस्था भी इन असहाय एवं बेबस युवाओं को कोरोना संक्रमण का पाठ पढ़ा अपनी पीठ थपथपा रहा है।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity