आशिफ अली,प्रतापगढ़: करोना को भगाने के लिए भारत मे सभी मस्ज़िद मे रात 10:00 PM बजे दि गई अज़ान लोग अपने घर के सामने लोगो ने दि अजान क्रोना को खत्म करने के लिए कर रहे लोग दुआ और अज़ान जिस्से भारत मे क्रोना को रोकने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग कर रहे दुआ और अज़ान हर घर हों रही अज़ान मुस्लिम समुदाय क्रोना को खत्म करने के लिए कर रहा हैं ये काम देर रात इस तरह अज़ान की आवाजें कुछ लोगों में चर्चा का विषय भी बन गईं कोरोना वायरस को हराने के लिए मद्देनजर पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर अपील की जा रही थी कि लोग अपने घरों की छतों पर अज़ान दें
• इस sms के द्वारा सोशल मीडिया कि जा रही अपील
सभी भाइयों से गुज़ारिश है 25/03/2020 को रात 10 बजे सभी मुसलमान भाई अपनी-अपनी छतो पर चढ़कर एकसाथ ठीक 10 बजे अज़ान दे। ताकि पूरे मुल्क में एक साथ अज़ान कि आवाज़ आए। जो अज़ान बड़े – बड़े तूफ़ान और आग को खतम कर सकती है। इंशाअल्लाह कोरोना वायरस को भी खतम करेगी।