नूह विधायक व हरियाणा सीएलपी के डिप्टी लीडर चौधरी आफताब अहमद ने कोरोना से लड़ाई में सरकार के साथ खड़े रहने की घोषणा की है और कहा है कि वो मेवात व प्रदेश के लोगों की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए हर तरीके से प्रदेश सरकार के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि वो मुख्यमंत्री मनोहर लाल व सरकार से उम्मीद करते हैं कि वो प्रदेश के लोगों की सुरक्षा के लिए हर कदम उठाएगी।
डिप्टी लीडर आफताब अहमद ने प्रदेश सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि कितने लोगों का टेस्ट प्रदेश में किया गया है? कितने लोगों का किया जा सकता है? और टेस्टिंग सुविधा कहां कहां मौजूद है? ये जानकारी लोगों के पास होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वेंटिलेटर सहित सभी मेडिकल यंत्रों की किल्लत को भी प्रदेश सरकार तुरंत दूर करे।
सीएलपी उप नेता आफताब अहमद ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि मजदूर, दैनिक रूप से कमाने वाले लोगों, गरीबों, व अन्य जरूरतमंद लोगों को तुरंत आर्थिक मदद मुहैय्या करवाया जाए ताकि इस परिस्थिति में उनका गुज़ारा चल सके। इसके लिए प्रदेश सरकार एक राहत पैकेज की घोषणा तत्काल करे।
आफताब अहमद ने कहा कि लोगों को सब्जी, फल, दूध व इसके उत्पाद, पोल्ट्री व अन्य खाद्य सामग्री की आपूर्ति व उनके संरक्षण की सुविधा प्रदेश सरकार तुरंत करे। आफताब अहमद ने कहा कि उनके नेता राहुल गांधी ने भी केंद्र सरकार से राहत पैकेज की तत्काल मांग की है।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि प्रदेश सरकार ऐसी मेडिकल के चौथे वर्ष के छात्रों को भी इस लड़ाई में डाक्टर के रूप में इस्तेमाल करे ताकि ज्यादा लोगों तक उपचार, काउंसलिंग पहुंच सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की एक लपवारवाही लोगों पर भारी पड़ सकती है इसलिए गलती की गुंजाइश नहीं होनी चाहिए।
सीएलपी डिप्टी लीडर आफताब अहमद ने कहा कि जब लोगों के जान की बात हो तो सभी को एक साथ आकर चुनौती से निपटने की दिशा में काम करना चाहिए।