लालबाग अनिश्चितकालीन सत्याग्रह का आज पुरा हुआ 65 दिन

आज सुबह 7 बजे से ही धरना शुरू हो गया था।

मिल्लत टाइम्स:कोरोना वायरस से सावधानी के लिए 500 मास्क बांटा गया है लेकिन मास्क उपलब्ध नहीं हो पाने की वजह कर बहुत लोगों को मास्क नहीं मिल पा रहा है इसलिए लोग‌ अपनी सेफ्टी को लेकर चिंतित हैं।

धरना स्थल पर सेनिटाइजर भी उपलब्ध कराया गया है।‌

धरना स्थल पर छोटे बच्चों पर रोक‌ लगा दिया गया है।

राज्य सरकार और केंद्र सरकार जनता के लिए इस‌् महामारी से निपटने के लिए ठोस कदम उठाए और राशन आदि का एलान करे।

जगह जगह पर बाहर से आने वाले लोगों का COVID19 जांच के लिए कैम्प लगाए सरकार और कोई फीस नहीं भी लिया जाए।

मांगें:
1- एनपीआर से देशवासियों को कोई नुकसान नहीं होगा, सरकार लिख कर दे।
2- एनआरसी देश में लागू नहीं होगा, सरकार लिख कर दे।
3- सीएए जैसा काला कानून जो संविधान विरोधी कानून है, सरकार अविलंब वापस ले।
4- एनपीआर पर अगर सरकार लिख कर नहीं देगी तो एक अप्रैल को भारत बंद बुलाया जायगा।
5- अब जनता की नहीं सरकार की बारी है कि सभी मांगों पर सरकार श्वेत-पत्र लाए।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity