नई दिल्ली:– केरल के मलप्पुरम के सांसद और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के राष्ट्रीय महासचिव पीके कुन्हालिकुट्टी ने बुधवार को भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई का राज्यसभा में नामांकन को राष्ट्र के लिए शर्म की बात बताया। नामांकन न्यायपालिका की स्वतंत्रता को लेकर गंभीर संदेह पैदा करता है। कुन्हालिकुट्टी ने कहा, लोगों को संदेह होना स्वाभाविक है कि क्या यह निवर्तमान CJI के लिए सरकार द्वारा इनाम है। खासकर बाबरी फैसले आदि की पृष्ठभूमि में यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। यह नामांकन अतीत में किसी अन्य नामांकन की तुलना में विशेष रूप से गंभीर प्रकृति का है । कुन्हालिकुट्टी ने कहा, रंजन गोगोई की मौजूदगी उच्च सदन के लिए शर्म की बात होगी।