मुज़फ्फरुल इस्लाम,घोसी (मऊ) । कोरोना वायरस से बचाव के लिए बुधवार को यशोदा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी घोसी की तरफ से एक जागरूकता रैली निकाल व पर्चा बांटकर सभी नगरवासियों को जागरूक किया। यशोदा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष राजकुमार आर्य ने कहा कि कोरोना वायरस को भारत से भगाना है और सभी की जिंदगी सुरक्षित करनी है। सभी लोग साफ सफाई पर ज्यादा ध्यान दें, अपने हाथों को बराबर धुलते रहें गन्दे हाथों से नाक,मुँह, आंख न छूये ,कपड़ो की सफाई करते रहे और धूप में रहें क्योंकि धूप में कोरोना वायरस नहीं फैलता। यह एक महामारी है जिसे हम सभी मिलकर दूर करेंगे। हम हर परिस्थिति से लड़ने के लिए तैयार है। यह रैली पकड़ी मोड़ से निकलकर तहसील मुख्यालय पहुँचकर पुनः पकड़ी मोड़ पर जाकर समाप्त हुई।
इस अवसर पर विशाल आर्य, संतोष यादव, हरिंद्र, प्रमोद, सचिन, अनुपम विश्वकर्मा, राजू वर्मा, शशिकांत, मुस्ताक, रमेश गुप्ता, ऋषभ, राजकुमार निषाद, आशीष, राजकुमार निषाद, आशी आदि लोगो ने इस जागरूकता रैली में भाग लेकर कोरोना वायरस के प्रति लोगो जागरूक किया।