हरियाणा:मौसमी बारिश व तेज़ हवाओं से खराब फसलों का मुआवजा दे सरकार:आफताब अहमद

नूह विधायक व सीएलपी हरियाणा के डिप्टी लीडर चौधरी आफताब अहमद ने बेमौसमी बारिश व तेज़ हवाओं से खराब हुई फसलों का कल नूह के आस पास के गांवों में जायजा लिया और प्रदेश की गठबंधन सरकार से मांग की है कि मेवात व हरियाणा के किसानों को प्रति एकड़ 40000 रूपए दिए जाएं ताकि उनको हुए नुकसान की भरपाई हो सके। आफताब अहमद ने कहा कि उन्होंने 29 फरवरी की भारी बारिश के बाद 2 मार्च को विधानसभा में इस बात को उठाया था, और मुख्यमंत्री ने सदन में आश्वस्त किया था कि बर्बाद हुई फसल की गिरदावरी कराकर मुआवजा दिया जाएगा।

सीएलपी हरियाणा के डिप्टी लीडर आफताब अहमद कल ही दिल्ली में नेता विपक्ष पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मिले और उन्हें किसानों की पीड़ा से अवगत कराया।

चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा है, पिछले छह महीनों की उनकी मेहनत के बावजूद बेमौसमी बारिश व तेज़ हवाओं ने उनके सामने गंभीर आर्थिक हालात पैदा कर दिए हैं। अन्नदाता के चेहरे पर दुःख देखकर उन्हें भारी पीड़ा हो रही है लेकिन प्रकृति के सामने सब बेबस है। लेकिन ऐसे में प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वो किसान के घाटे की पूर्ति करे ताकि किसान के परिवार का लालन पालन हो सके।

चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि मेवात के किसानों की स्पेशल गिरावदरी करवा कर किसानों को 40 हजार रुपये प्रति एकड मुआवजा सरकार दे। उन्होंने कहा कि वो इस दुख़ की घड़ी में किसानों के साथ खड़े हैं और उनके हकों के लिए लगातार आवाज़ उठाते रहेंगे।

इस दौरान किसानों ने विधायक आफताब अहमद को कहा कि फसल बर्बाद होने से वो आर्थिक संकट में हैं और प्रदेश सरकार से उनके नुकसान की भरपाई कराई जाए ताकि परिस्थितियां और गंभीर ना हों। आफताब अहमद ने कहा कि वो और पूरी कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खड़ी है, और किसान के हकों के लिए प्रतिबद्ध है।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity