मिल्लत टाइम्स, हरियाणा: हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौधरी महताब अहमद ने पल्ला के मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज नूह में आयोजित किए जा रहे मरहूम चौ. खुर्शीद अहमद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए चौधरी महताब अहमद ने कहा कि खेल ना केवल शारीरिक विकास के लिए जरूरी है बल्कि आपसी भाईचारे को भी बढ़ाने का काम करता है। हर युवा को कम से एक खेल जरूर खेलना चाहिए ताकि स्वास्थ
शरीर के साथ साथ स्वास्थ दिमाग भी रहे। उन्होंने खिलाड़ियों को संदेश देते हुए कहा खेल भावना का परिचय देते हुए सही तरीके से खेल खेलें, हार जीत खेल का हिस्सा है, चाहे हार हो या जीत लेकिन खेल भावना जीतनी चाहिए।
चौधरी महताब अहमद ने आयोजकों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि लोगों ने अपने जननेता मरहूम चौधरी खुर्शीद अहमद की याद में ये खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई है। ये दर्शाता है कि लोगों के मन में उनके लिए कितना प्यार है। भले ही हमारे वालिद इस दुनिया में ना हों लेकिन सभी के मनों में वो जिंदा हैं और हमेशा रहेंगे।
इस दौरान प्रमुख समाज सेवी एस एस संधू, सविता संधू, मंजीत कोर सहित सैंकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।