चाईजुर रहमान,गुवाहाटी, 24 फरवरी :– असम को भारत से अलग करने संबंधी देश विरोधी बयान देने के मामले में गिरफ्तार शरजील इमाम को दूसरी बार सोमवार को कामरूप (मेट्रो) की सीजेएम अदालत में पुलिस ने पेश कर पूछताछ के लिए 10 दिनों की रिमांड की मांग की थी। लेकिन, अदालत ने फिर से चार दिनों की ही फिर रिमांड पर शरजील को सौंपा है।
उल्लेखनीय है कि शरलीज को गुवाहाटी पुलिस की क्राइम ब्रांच दिल्ली से मंगलवार को अपने जिम्मे लेकर ब्रह्मपुत्र मेल से गुवाहाटी शाम 7.50 बजे के आसपास गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी। 20 फरवरी को ही कामरूप (मेट्रो) सीजेएम की अदालत में पेश कर पुलिस ने 14 दिनों की न्यायालय से पूछताछ के लिए रिमांड की मांग की थी। लेकिन न्यायालय ने उसे महज चार दिनों की ही पुलिस रिमांड पर भेजा था।
ज्ञात हो कि गुवाहाटी क्राइम ब्रांच ने शरजील के विरूद्ध देशद्रोह से संबंधित विभिन्न धाराओं प्राथमिकी दर्ज की है। गुवाहाटी के अलावा दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मणिपुर समेत अन्य कई राज्यों में शरजील के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। शरजील को बिहार से दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था।