मुज़फ्फरुल इस्लाम,घोसी, मऊ। घोसी लोकसभा सीट से बसपा सपा गठबंधन समर्थित बसपा सांसद अतुल राय को दुष्कर्म के मामले में मई माह से वाराणसी में उनके विरुद्ध केस दर्ज किया गया था।लेकिन कोर्ट से जमानत नहीं मिलने के कारण शपथ ग्रहण नहीं हो सका।किन्तु इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उनके परोल अर्जी पर सुनवाई करते हुए उनको शपथ ग्रहण हेतु कस्टडी पेरोल मंजूर की मंजूरी दे दी ।
हाई कोर्ट द्वारा दी गयी पैरोल पर शुक्रवार को दिल्ली स्थित संसद भवन में बसपा सांसद अतुल राय को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण दिलाई गई। वहीँ समर्थकों एवं बसपा कार्यकर्ता शपथ ग्रहण देखने हेतु टीवी से चिपके रहे । सांसद अतुल राय के शपथ लेते ही समर्थक खुशी एवं उत्साहित हो पुरे नगर में एक दूसरे को मिठाईयां खिला खुशी जाहिर किया। बसपा नेता शीनू खान के आवास पर बड़ी संख्या में पहुँचे कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर ख़ुशी का इज़हार किया। इस दौरान अब्बास अंसारी प्रतिनिधि घोसी सोनू अंसारी, सपा नेता मेराज खान, साजिद इकबाल उर्फ शीनू, आरिफ, साहब खान, समीर खान, नूरुद्दीन खान, वासिफ , कलामु, दानिश, सालिम, बिंदु यादव आदि कार्यकर्ता रहे।