अनुराग ठाकुर की धमकी के बाद ही जामिया में उपद्रवी ने गोलियां चलाई:शाही इमाम पंजाब
लुधियाना 31 जनवरी (मेराज़ आलम ) : आज यहां फ़ील्ड गंज चौंक में मजलिस अहरार इस्लाम द्वारा सी.ए.ए. और एन.आर.सी. के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार का पुतला जलाया और जोरदार नारेबाजी कर रोष जताया।
शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर गोलियां चलाने की धमकियां देकर क्या देश में दंगा करवाना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री दिल्ली की सियासत को धर्म और जाति के रंग में रंगने के लिए इस हद तक गिर गए हैं कि विकास की बजाए नफरत कि बातें करने लगे हैं । शाही इमाम ने कहा कि अनुराग ठाकुर कयोंकि मोदी सरकार का अंग है वह देश में लोकतंत्र की हत्या की धमकी दे सकते है और शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने वाले शाहीन बाग के लोग अगर कुछ ऐसा कह दे तो उन पर फौरन मुकदमा हो जाता है।
शाही इमाम ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार यह मत भूले की यह देश सबका है और यहां संविधान का राज है , लोकतंत्र में सत्ता वालों को भी कानून हाथ में लेकर गुंडागर्डी करने की इजाजत नहीं है। उन्होने कहा कि दुख कि बात है कि सब का साथ और सब का विकास की बात करने वाले हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी भी अनुराग ठाकुर की धमकी पर चुप्पी साधे हुए हैं । क्या अच्छा होता कि वह अपने मंत्री पर करवाई कर जनता को भरोसा दिलाते? लेकिन यहां तो ज्यादा संप्रदायक भेद-भाव करने वालों को ही उच्च पद दिए जाते हैं। शाही इमाम ने कहा कि कल जामिया में एक व्यक्ति द्वारा चलाई गई गोली इस बात का संकेत है कि सत्ता पक्ष उन सभी शरारती तत्वों को बढ़ावा दे रहे हैं जो समाज में खून खराबा कर देश का माहौल खराब करना चाहते है। उन्होंने कहा कि हम सभी भारतीय यह कभी सहन नहीं करेंगे,
वर्णनयोग है कि केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की दिल्ली चुनाव में गोली मारने की धमकी के बाद जामिया मिल्लिया में एक दंगाई की तरफ से गोली चला कर एक छात्र को जख्मी करने के खिलाफ आज लुधियाना में रोष प्रदर्शन किया गया।