संविधान विरोधी काला क़ानू किसी कीमत पर थोपने नही देंगे जरनैल सिंह
हरियाणा यमुनानगर: (मेराज़ आलम ब्यूरो रिपोर्ट) आज यहाँ हजारों लोगों ने सांप्रदायिकता, सी ए ए, एन आर सी और एन पी आर के विरोध में यमुनानगर उपायुक्त कार्यालय के सामने अनाज मंडी के मैदान में रैली करके जन एकता जन अधिकार मंच एवं भाईचारा एकता मंच के सदस्य जरनैल सिंह सांगवान की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का शहादत दिवस मनाया गया। मंच संचालन करते हुए संजीव वालिया व एडवोकेट जब्बार पोसवाल ने कहा कि महात्मा गांधी आखरी सांस तक सांप्रदायिकता का विरोध व हिन्दू – मुस्लिम एकता के लिए संघर्ष करते रहे। नाथू राम गोडसे नामक हत्यारे ने गांधी की गोली मारकर हत्या की और आज भी सावरकर व गोडसे के अनुयायी भड़काऊ भाषण देकर देश की एकता को तोड़ने का खूनी खेल खेल रहे हैं। रैली के मुख्य वक्ता सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के संस्थापक व वर्तमान में अखिल भारतीय किसान सभा हरियाणा के महासचिव फूल सिंह श्योकंद ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हत्यारों और बलात्कारियों का समर्थन व पालन पोषण करने वाली भाजपा पार्टी के प्रधानमंत्री व गृहमंत्री, जिन को रैली प्रचारक ही कहा जाएगा, हर रोज पाकिस्तान – पाकिस्तान व हिन्दुओं को मुसलमानों का डर दिखाकर जनता के मुद्दे बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, भ्रष्टाचार, महंगाई व अपराधीकरण आदि से ध्यान भटकाने के लिए ही तीन तलाक तथा जम्मू कश्मीर से 370 हटाकर राज्य का दर्जा खत्म करके बड़ी उपलब्धि का ढिंढोरा पीट रहे हैं। सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने अपने संबोधन में कहा कि भारत के संविधान पर ग़लत नजर रखने वाले कभी कामयाब नहीं होंगे, ।
इस देश की मिट्टी में भाईचारा है जिसको कोई दुनिया की ताकत समाप्त नहीं सकती। हाजी सांसद ने कहा कि नफरत की आग के कारण ही शिक्षण संस्थाओं पर हमला करके युवाओं को मारा पीटा जा रहा है और पुलिस व सेना का भी सांप्रदायिक करण करके गलत नीतियों का विरोध करने वालों को टुकड़े-टुकड़े गैंग, अर्बन नक्सल व देशद्रोह के आरोप घड़ कर जेलों में ठूसा जा रहा है। इसी लिए देश की महिलाएं, नौजवान, शिक्षाविद्व व किसान – मजदूर सड़कों पर हैं। मुंशी मेंहदी हसन नगली ने कहा कि भारत की मिट्टी में प्यार और सम्मान है, यहां के लोगों को तोड़ने की साज़िशें कभी कामयाब नहीं होंगी, देश में लोगों को जागरूक होना होगा। उन्होंने कहा कि भारत का भविष्य लोग तय करेंगे, हम जब एक साथ आएंगे तभी अपने अधिकारों पर पहरा दे सकेंगे। एडवोकेट हरभजन सिंह सन्धु, विनोद कुमार त्यागी व सम्राट ने सी ए ए, एन पी आर, व एन आर सी को वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि देश के नागरिकों ने वोट देकर आपको वायदों के अनुसार चुना,
लेकिन आज जनता से नागरिकता की पहचान के लिए नागरिकों को लाइन में खड़ा करने का अधिकार संविधान ने भाजपा / आर एस एस की सरकार को नहीं दिया इसलिए संविधान बचाओ, देश बचाओ व नागरिकता बचाओ के लिए देश की जनता सड़कों पर है। हम भारत के लोग भाजपा सरकार को संविधान से खिलवाड़ नहीं करने देंगे। अध्यक्षीय भाषण में जरनैल सिंह सांगवान ने कहा कि हिंदू मुस्लिम एकता को तोड़ने वाले लोग देश के दुश्मन हैं, उनके खिलाफ जन आंदोलन जारी रहेगा, भाजपा की सरकारों द्वारा विरोध प्रदर्शनों के कारण गोलियों से मारे गए लोगों को यह रैली श्रद्धांजलि देती है और उन परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करती है, दमन का विरोध जारी रहेगा।
सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने अपने संदेश में कहा कि भारत के संविधान पर ग़लत नजर रखने वाले कभी कामयाब नहीं होंगे, इस देश की मिट्टी में भाईचारा है जिसको कोई दुनिया की ताकत नहीं तोड़ सकती। सम्राट भाई ने आज़ादी थीम पर लोगों को संबोधित करते हुए फासीवादी ताकतों के दुनिया भर में कारनामों को उजागर किया। रैली को एडवोकेट बलबीर सिंह, अजमेर सिंह, महीपाल, धर्मपाल सिंह चौहान, कारी सईदुज्ज़मां खिज़राबाद, वलियुदीन वली शिमाली, अब्दुल सत्तार, हाफ़िज़ लालदीन, सादिक, अफजल, मोहम्मद इस्लाम, मोहम्मद इनाम, सोहिल साढौरा, पम्मा सुनार सिंगर, रिंकू इस्माइलपुर आदि ने भी रैली को संबोधित किया। कमल बराड़ा प्रदेश अध्यक्ष भीम आर्मी ने भी रैली को संबोधित करते हुए सी ए ए, एनआरसी व एनपीआर को वापस लेने की मांग की। इस अवसर पर असलम अंसारी, नरेश सारन, प्रकाश भारती, आस मोहम्मद, नूर मोहम्मद नगली, फुरकान, इसलाम, नाज़िम, अली हिदायती, राग़िब, नसीम, मुकर्रम, प्रवीन, कासिम, मुस्तकीम, रोशन अली, आशिक़ चांदपुर, हारून, भजनलाल आदि मौजूद थे।