भारत बंद के आह्वान CAA,NRC के खिलाफ नारेबाजी कर रहे लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

मुज़फ्फरुल इस्लाम,घोसी(मऊ) । बहुजन क्रांति मोर्चा के तत्वाधान में सीएए व एनआरसी के विरुद्ध पूर्व घोषित भारत बंद के आह्वान पर बुधवार की दोपहर विभिन्न संगठनों ने सीएए व एनआरसी के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए नगर के करीमुद्दीनपुर बगही से जुलूस निकाला। पूर्व घोषित बंद के मद्देनजर पुलिस प्रशासन सुबह से ही सतर्क था। जुलूस की सूचना मिलते ही कोतवाल परमानन्द मिश्रा मय पुलिसबल पहुंचकर नगर के यूनियन बैंक के पास जुलूस को रोक दिया। विरोध करने पर नौ प्रदर्शनकारियों रुकेश कुमार, सुशील कुमार, अभय यादव, नदीम अख्तर, रवींद्र खरवार, शिवपूजन, विक्रम, बबलू बाँसफोर, प्रमोद गुप्ता को पकड़कर कोतवाली लाये और शांति भंग की धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity