जौनपुर:मदरसा मौलाना अबुल कलाम आज़ाद में धूम धाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

जौनपुर:पूरे ज़िले में गणतंत्र दिवस धूम-धाम से मनाया गया इस मौक़े पर मदरसा मौलाना अबुल कलाम आज़ाद दरबानीपुर जौनपुर (क़ासमी फॉउंडेशन द्वारा संचालित) में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें आज़ादी के लिये अपने जान की क़ुरबानी देने वाले वीरों को याद करके उनको खिराज-ए-अक़ीदत पेश किया गया।

मदरसा के छोटे-छोटे बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित मनमोहक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर आये हुए सभी मेहमानों का ध्यान अपनी तरफ़ आकर्षित करलिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिन्दू-मुस्लिम एकता के प्रतीक निखिलेश सिंह प्रधान न्यासी नव दुर्गा शिव मन्दिर ट्रष्ट नखास जौनपुर ने कहा कि देश की आज़ादी में हिन्दू और मुसलमानों ने मिलकर लड़ाई लड़ी थी सभी धर्मों के लोग कांधे से कांधा मिलाकर देश को अंग्रेज़ों के चंगुल से आज़ाद कराया था और आज हम सब आज़ाद भारत के अंदर रह रहे हैं और आज भी हमें अपने बड़ों की क़ुरबानी को याद करके वही हौसला अपने अंदर भी पैदा करने की ज़रूरत है कि जब भी देश पर कोई आंच आये हम सब उसको रोकने के लिए आगे आएं।

गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में नियाज़ ताहिर शेखू पूर्व शहर अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी जौनपुर,हाफ़िज़ ख़ुर्शीद अध्यक्ष भारतीय एकता फाउंडेशन, आरिफ़ हुसैनी अध्यक्ष प्रेस फाउंडेशन,तल्हा रशादी राष्ट्रीय प्रवक्ता राष्ट्रीय उलमा कौंसिल,संजीव यादव मुख्य ट्रष्टि श्री गणपति पूजा महासमिति ट्रष्ट जौनपुर,फैसल हसन तबरेज़ ज़िलाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी जौनपुर,आसिफ़ मंसूरी राष्ट्रीय अध्यक्ष जनता स्वाभिमान पार्टी,सलीम खान बसपा प्रभारी सदर विधानसभा जौनपुर,अमर बहादुर यादव,शायर हनीफ़ अंसारी,मास्टर एजाज़ सरपरस्त मदरसा मौलाना अबुल कलाम आज़ाद,मज़हर आसिफ़ पूर्व अध्यक्ष मरकज़ी सीरत कमेटी जौनपुर आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अरशद क़ुरैशी अध्यक्ष मरकज़ी सीरत कमेटी जौनपुर ने किया एवं संचालन अज़मत अली समाजसेवी ने किया।

प्रोग्राम के अंत में प्रबंधक अजवद क़ासमी ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर अलमास सिद्दीक़ी,वामिक रियाज़,शाहनवाज़ खान,औरंगज़ेब पत्रकार,साजिद अलीम,कमाल आज़मी,अंजुम सिद्दीकी,नियाज़ ताहिर शेखू,अराफ़ात आज़मी,ज़ीशान अरशद,अब्दुल हलीम सिद्दीक़ी,दानिश इक़बाल,गुलनवज़ अहमद,संजय जंडवांनी,अताउर्रहमान,विशाल खत्री,अब्बास रिज़वी,शम्स आलम खान,मुस्तक़ीम आज़मी,डॉ.अबुलखैर,सलिमुल्लाह खान,डॉ अर्शी,आदि उपस्थित रहे।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity